व्यापारी नेता शंकर गुप्त चुने गए मूर्खाधिराज
Ambedkar-nagar News - टांडा में होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। जुमा नमाज के दौरान भी आपसी सौहार्द का माहौल बना रहा। रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह में शंकर गुप्त को मूर्खाधिराज चुना गया। प्रशासन ने सुरक्षा...

टांडा। बुनकर नगरी टांडा में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के चलते होली पर्व के दिन पड़ी जुमा नमाज की अदायगी भी आपसी सौहार्द, अमन और सुकून की दुआओं के साथ संपन्न हुई। देर शाम को पुराने रामलीला मैदान में हुए होली मिलन समारोह में इस बार के प्रमुख मूर्ख में मूर्खाधिराज व्यापारी नेता शंकर गुप्त चुने गए। वहीं व्यापारी नेता कृष्ण कुमार को महामूर्ख, सभासद घिसियावन मौर्य को महाघाघ बनाकर मंचस्थ किया गया। लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर होली की बधाई दी। वहीं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मूड में जुमा नमाज संपन्न होने तक बना रहा है। वहीं टांडा-मुबारकपुर जुड़वा कस्बे में होली का जुलूस परंपरागत ढंग से पूरे धूमधाम से निकला। कहीं पर भी कोई विरोधाभास स्थिति नहीं उत्पन्न हुई। होली पर्व को बेहतर ढंग से संपन्न कराए जाने में उप जिलाधिकारी डॉ शशि शेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार, कोतवाल दीपक रघुवंशी, अलीगंज थानाध्यक्ष की विशेष भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।