विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय इनामिया अपराधी गिरफ्तार
जहांगीरगंज पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दिलशाद खान को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने कई लोगों से पासपोर्ट और नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे। मोतीलाल ने उसके खिलाफ न्यायालय...
जहांगीरगंज, संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी और जालसाजी करने वाले 12 हजार रुपए के इनामी अपराधी को जहांगीरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्त में आए अन्तरराज्यीय इनामिया अपराधी दिलशाद की ओर से लोगों से पासपोर्ट बनवाने और नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक करोड़ों की ठगी की जा चुकी है। बताया जाता है कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव निवासी मोतीलाल पुत्र रामजीत ने न्यायालय की शरण लेकर दिलशाद खान पुत्र स्व0 सुद्धू खान निवासी ग्राम कौड़िया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध जालसाजी और ठगी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मोतीलाल ने दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि दिलशाद खान ने सहारा सर्विस सेंटर निजामाबाद आजमगढ़ में खोला था, जिसके जरिए वह लोगों को वीजा दिलवाकर विदेश भेजने का काम करता था। आरोप है कि दिलशाद ने मोतीलाल के लड़के और उसके गांव के अन्य कई लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर छह लाख रुपए ऐंठ लिए। दिलशाद ने छह लाख रुपए में से तीन लाख 43 हजार पांच सौ खाते में तथा दो लाख 56 हजार पांच सौ नगद लिया और सबको जाली टिकट और ज्वाइनिंग लेटर दे दिया और फरार हो गया। मोतीलाल ने न्यायालय की मदद से आरोपी दिलशाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले में फरार चल रहे दिलशाद के ऊपर 12 हजार का इनाम घोषित था। सोमवार की रात्रि साढ़े नौ बजे जहांगीरगंज पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने अन्तरराज्यीय इनामिया अपराधी दिलशाद खान को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर अलऊपुर पुलिया के निकट राजेसुल्तानपुर रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। दिलशाद के विरुद्ध मुंबई के दो थानों, आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर के थानों में जालसाजी और ठगी के तमाम मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि अंतरप्रांतीय ठग को जेल भेज दिया गया। ठग को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार आजाद व दयाशंकर मिश्रा मय हमराह पुलिस बल व एसटीएफ लखनऊ की टीम शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।