Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsInternational Mother Language Day Celebrated at CB Singh Law College with Speech and Essay Competitions

देश के किसी भूभाग में रहने पर बोलें मातृभाषा: कविता शर्मा

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के सीबी सिंह लॉ कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर भाषण, गीत और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। असिस्टेंट प्रोफेसर कविता शर्मा ने मातृभाषा के संरक्षण पर जोर दिया। प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
देश के किसी भूभाग में रहने पर बोलें मातृभाषा: कविता शर्मा

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीबी सिंह लॉ कॉलेज सोनगांव में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर भाषण, गीत और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का असिस्टेंट प्रोफेसर कविता शर्मा एवं प्रथम संभाषण असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्रप्रकाश तिवारी ने दिया। कविता शर्मा ने कहा कि मातृभाषा के संरक्षण के लिए सबसे बढ़िया तरीका जैसा देश वैसा भेष की कहावत को चरितार्थ करना है। यदि हम परिवार में रहें तो मातृभाषा बोलें और राष्ट्र के किसी भाग में हों तो राष्ट्रभाषा बोलें और यदि हम विदेश में हों तो अंतर्राष्ट्रीय भाषा बोलें। असिस्टेंट प्रोफेसर शरद सिंह ने मातृभाषा के संरक्षण के लिए पहल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बांग्लादेश द्वारा की गई थी क्योंकि यूनाइटेड पकिस्तान में बांग्लादेश के ऊपर बांग्ला भाषा के स्थान पर उर्दू को लादा जा रहा था। विश्व के इतिहास में यह पहला देश का विभाजन है जो भाषा के आधार पर हुआ था। आईक्यूएसी समन्वयक राजेन्द्र कुमार वर्मा मातृभाषा प्रत्येक मनुष्य की पहली भाषा है और बाद में वो दूसरी तीसरी या चौथी भाषा सीखता है। विवेकानंद मौर्य, अंशिका, छात्रा आफरीन बानो, कबीर भानु प्रकाश, सुन्दरम चौहान, इंद्रा कुमारी, अरुन वर्मा, अंकित राज व चन्द्रभान गौतम ने सम्बोधित किया। जूरी मेंबर्स में प्राचार्य, उप प्राचार्य और आदिप्त इण्डिया फाउंडेशन की संस्थापक सुश्री वर्षा त्रिपाठी शामिल रहीं जिसमें बेस्ट स्पीकर अवार्ड शिक्षक वर्ग में सुश्री कविता शर्मा को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका वीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, दूसरे स्थान पर आफरीन बानो एवं तीसरे स्थान पर अंकित राज एलएलबी प्रथम सेमेस्टर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें