अम्बेडकरनगर-कराटे प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर के खिलाड़ियों का दबदबा
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का समापन हुआ। नौ महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिलाओं में कोमल, अंकिता, शिखा और पुरुषों में पंकज, लोकेश, हरिओम...
दुलहूपुर, संवाददाता। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या एवं संबद्ध महाविद्यालयों की दो दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हो गया। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइया आश्रम में आयोजित प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय समेत कुल नौ महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन संपन्न प्रतियोगिता में पंडित वंशराज प्रशिक्षण महाविद्यालय के अविनाश श्रीवास्तव विजेता तथा आरआर पीजी कालेज अमेठी के विनीत कुमार मौर्य उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के अलग-अलग भार वर्ग का फाइनल राउंड संपन्न हुआ। महिलाओं के अलग-अलग भार वर्ग में अंडर 50 किलो भार वर्ग में कोमल केएनआई सुल्तानपुर, अंडर 55 किलो. में अंकिता ग्रामोदय पीजी कॉलेज सया, अंडर 61 किलो में शिखा यादव बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइया आश्रम, अंडर 68 किलो में साक्षी सिंह बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइया आश्रम तथा 68 किलो से अधिक भार वर्ग में शिखा विश्वविद्यालय परिसर ने बाजी मारकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पुरुषों के अलग-अलग भार वर्ग में अंडर 50 किलो में पंकज कुमार रैगर आरआर पीजी कॉलेज अमेठी, अंडर 55 किलो में लोकेश प्रधान भवदीय एजूकेशनल इंस्टीट्यूट अयोध्या, अंडर 60 किलो में हरिओम शर्मा विश्वविद्यालय परिसर, अंडर 67 किलो में विपुल शर्मा भवदीय एजूकेशनल इंस्टीट्यूट अयोध्या, अंडर 75 किलो में नीरज कुशवाहा विश्वविद्यालय परिसर, अंडर 84 किलो में अमीरचंद विश्वविद्यालय परिसर तथा 84 किलो से अधिक भार वर्ग में तरुण मिश्र संत भीखादास रामजस पीजी कॉलेज अयोध्या ने बाजी मारकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्य प्रो.परेश पाडेय, क्रीड़ा प्रभारी डॉ.कुलदीप सिंह, नीरज कुमार, जया त्रिपाठी एवं विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ.केके विश्वकर्मा ने मेडल, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। संयोजक एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ.कुलदीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सत्यप्रकाश पांडेय ने की। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।