नर्मिाण कार्यों की गुणवत्ता जांचने को किया निरीक्षण
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के अकबरपुर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने की सख्त...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर ब्लॉक में अलग-अलग ग्राम पंचायत में हो रहे नर्मिाण कार्यों का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी है कि कार्य की गुणवत्ता किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होनी चाहिए। अकबरपुर विकासखंड के अलग-अलग ग्राम पंचायत में इस समय खड़ंजा और सीसी रोड का नर्मिाण कार्य चल रहा है। अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं नर्मिाण समिति के अध्यक्ष आनंद वर्मा लगातार नर्मिाण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और कमी मिलने पर ठेकेदारों को फटकार भी लगा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कैथी नसीरपुर में सीसी रोड नर्मिाण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांव वालों से सीसी रोड के संबंध में बात भी की और उनकी राय भी जानी। कुढ़ा मोहम्मदगढ़ में खड़ंजा कार्य का भी निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नर्मिाण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाए। बताया कि इस समय अकबरपुर विकासखंड में सीसी नाली, सीसी रोड और खड़ंजे का नर्मिाण कार्य तेजी से चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।