अम्बेडकरनगर-अग्निशमन दिवस पर आग से बचाव की जानकारी दी गई
अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद दिवंगत अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में बुधवार को नगर के...
अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद
दिवंगत अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में बुधवार को नगर के अग्निशमन केन्द्र पर अग्निशमन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
अग्निशमन दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक माल ले जाने वाले जहाज में आचानक आग लग गई। जहाज में काफी मात्रा में रुई, विस्फोटक और युद्ध उपकरण रखे हुए थे। इस आग पर काबू पाने की कोशिश में 66 अग्निशमन कार्यकर्ता आग की भेंट चढ़ वीर गति को प्राप्त हुए। इन्हीं दिवंगत अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें आग से बचाव, सावधानियां और आग लगने पर ध्यान रखने योग्य बातों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। सीएफओ ने कहा कि अग्निशमन दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य अग्निकांड को रोकने और बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि आज भी कई स्थानों पर लोग अग्निकांड और इससे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति उतने सजग नहीं हैं। कई स्थानों पर अचानक आग लग जाने की स्थिति में बचाव के संसाधन नहीं जुट पाते, तो कहीं फायर ब्रिगेड के पहंुचने के पहले अग्निकांड से काफी नुकसान हो चुका होता है। ऐसे में यदि अग्निशमन दिवस की तर्ज पर समय-समय पर व्यवस्थित तरीके से जागरूकता अभियान चलाए जाएं तो जानमाल के नुकसान होने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर अग्शिमन द्वितीय अधिकारी सचिन शर्मा, लीडिंग फायरमैन जितेन्द्र मिश्र, घनश्याम यादव, चालक महेश नारायण मिश्र, भानु प्रताप सिंह, फायरमैन राम भुल्लुर वर्मा, अभिषेक सिंह, दिनेश दुबे, रूपेश यादव, विपुल मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।