कुकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार
Ambedkar-nagar News - जलालपुर में इंडेन गैस वितरकों के लिए कुकिंग प्रतियोगिता और बेसिक सेफ्टी चेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 14 वितरकों से 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विनीता और प्रतीक्षा गौतम ने पहला स्थान...
जलालपुर, संवाददाता। इंडेन गैस वितरकों के लिए जलालपुर में कुकिंग प्रतियोगिता एवं बेसिक सेफ्टी चेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग के मापदंडों को परखने, उससे प्राप्त मानकों से उपभोक्ताओं को परिचित कराने, एलपीजी गैस प्रयोग से विशिष्ट व्यंजनों के निर्माण की नवीन प्रविधियों को ज्ञात करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडेन गैस के विक्रय अधिकारी एवं जिला उज्ज्वला नोडल अधिकारी एलपीजी सौरभ सेठ मौजूद रहे। कुकिंग प्रतियोगिता में जिले के 14 इण्डेन वितरकों की तरफ से 16 प्रतिभागियों ने कुकिंग की, जिसमें विनीता एवं प्रतीक्षा गौतम को प्रथम स्थान, विद्या को द्वितीय एवं निशा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सौरभ सेठ, रामपाल यादव एवं सुनील कुमार त्रिपाठी शामिल रहे। इस दौरान गैस के डिलीवरी मैन को बेसिक सेफ्टी चेक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।