Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरIllegal Encroachments Rise in Maharua Market Authorities Ignored

अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में महरुआ बाजार का नाला

भीटी के महरुआ बाजार में नाले पर अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन की अनदेखी से लोग परेशान हैं। पिछले महीने हुई बारिश में अतिक्रमण के कारण कई घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 8 Nov 2024 04:44 PM
share Share

भीटी, संवाददाता। महरुआ मुख्य बाजार से गुजरने वाले नाले पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। शिकायत के बाद तहसील प्रशासन के राजस्व अधिकारी मामले का नजरअंदाज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं। भीटी तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में सुमार महरुआ बाजार की ओर से तहसील प्रशासन की ओर से ध्यान न दिए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार से निकलने वाले नाले पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलन्दियों पर हैं। अतिक्रमण की वजह से माह भर पूर्व नाले के अगले बगल स्थित घरों में बरसात का पानी घुस गया था जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था बावजूद इसके अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी से अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है। अतरौरा से होकर रामबाबा से गुजरने वाले नाले पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। रामबाबा मुख्य मार्ग से सटे नाले पर कई दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर सीमेंटेड ढलाई करने की शिकायत क्षेत्रीय लेखपाल तथा तहसील प्रशासन से किया गया था किन्तु इसके बाद भी कार्रवाई नहीं किया गया। लोगों ने तत्काल प्रशासन से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें