Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsIGNOU Admission Process 2025 Begins Online Enrollment for BA B Com MA and More

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Ambedkar-nagar News - इग्नू अध्ययन केंद्र 48041 में शिक्षा सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इग्नू दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 18 Jan 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on

विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र 48041 में शिक्षा सत्र 2025 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीए एवं बीकाम में, स्नातकोत्तर स्तर में एमए और विभिन्न विषयों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के अंतिम तिथि 31 जनवरी है। बताया कि इग्नू का महत्व इस वजह से भी है कि यह दूरस्थ शिक्षा के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। यह विश्वविद्यालय देश में परंपरागत शिक्षा से वंचित वर्गों को भी उच्च शिक्षा में अध्ययन अवसर देता है। इग्नू की डिग्री की मांग रोजगार के बाजार में काफी अधिक है। बताया कि प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन चल रही है। इग्नू में प्रवेश के उपरांत अध्ययन सामग्री विद्यार्थियों को मुफ्त उपलब्ध है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। इच्छुक छात्र आनलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं और किसी भी अन्य जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से एमए में भगवद गीता अध्ययन, हिंदू अध्ययन और ज्योतिष पाठ्यक्रम भी हैं, जो भारतीय संस्कृति, दर्शन और ज्ञान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होंगे। भारतीय ज्ञान और आधुनिक शिक्षा के आदर्श समन्वय के रूप में इन विषयों में परास्नातक की डिग्री मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें