हिन्दुस्तान ने पहले ही जताई थी आशंका...
अम्बेडकरनगर। वही हुआ जिसकी आशंका लोकप्रिय हिंदुस्तान समाचार पत्र ने होली के बाद...
अम्बेडकरनगर। वही हुआ जिसकी आशंका लोकप्रिय हिंदुस्तान समाचार पत्र ने होली के बाद और पंचायत चुनाव शुरू होने के पहले जताई थी। जिम्मेदार और लोकप्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान ने कई जिले में अवैध कच्ची शराब के कारोबार को लेकर आगाह करते हुए आवाज उठाई लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी आंख कान मुंह बंद किये रहे। जिसका परिणाम थाना क्षेत्र जैतपुर के मखदूमपुर गांव में जहरीली शराब के कहर के रूप में सामना आया।
जिले में अवैध कच्ची शराब का धंधा खाकी और खादी के संरक्षण में बेखौफ चलता रहा। हिंदुस्तान अखबार आगाह करता रहा मगर हर महीने होने वाली कमाई की लालच में जिम्मेदार शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के बजाय उनसे गलबहियां करते रहे। अब जब आधा दर्जन घरों की खुशियों को जिम्मेदार आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लालच ने निगल लिया तब जाकर उनकी नींद खुली। जिम्मेदार आबकारी महकमा और पुलिस विभाग सिक्कों के खनक में फिर कब गहरी नींद में सो जाए कहा नहीं जा सकता है। फिर भी हिंदुस्तान अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए आवाज उठाता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।