Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsGRP Police Recovers Lost Bag for Train Passengers in Ambedkarnagar

अकबरपुर जीआरपी ने मरुधर के यात्री का बैग बरामद किया

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर की जीआरपी पुलिस ने इन्दौर पटना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे पिंटू और विक्की का गुम बैग सफलतापूर्वक खोजा। पिंटू ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उसका नीला बैग ट्रेन में छूट गया है। जीआरपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 10 March 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
अकबरपुर जीआरपी ने मरुधर के यात्री का बैग बरामद किया

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर की जीआरपी पुलिस ने सराहनीय कार्य किया। ट्रेन यात्री का गुम बैग तलाश कर उसके सुपुर्द किया। डायल 112 के कन्ट्रोल रुम लखनऊ से जरिए अकबरपुर जीआरपी को फोन से पिन्टू पुत्र बिन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी निधि का पुरवा थाना अयोध्या जनपद अयोध्या ने बताया कि इन्दौर पटना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। साथ में एक अन्य यात्री विक्की कुमार पुत्र विपिन सिंह निवासी गया बिहार भी यात्रा कर रहा था। भूल से उनका नीला कलर का बैग लेकर अयोध्या में उतर गया हूं और मेरा बैग ट्रेन के बोगी नंबर के एस-02 के सीट नंबर 09/12 में छूट गया है। सूचना पर जीआरपी के उप निरीक्षक दुर्गादत्त यादव कांस्टेबल अनिल कुमार और सुनील कुमार यादव के साथ ट्रेन के आने पर बोगी से बैग बरामद किया। था मौजूद मिला। फिर पिंटू को बुलाकर बैग का अदला बदली कराया। दोनों यात्री अपना-अपना बैग पाकर खुश होकर वापस गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।