Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsGovernment Approves Construction of Residential and Administrative Buildings in Ambedkarnagar

सवा तीन करोड़ की लागत से कटेहरी में बनेंगे आवास व प्रशासनिक भवन

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में कटेहरी व विकास खंड में आवासीय और अनावासीय भवन के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। 3.25 करोड़ की लागत से भवन निर्माण के लिए पहले किस्त के रूप में 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 25 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
सवा तीन करोड़ की लागत से कटेहरी में बनेंगे आवास व प्रशासनिक भवन

अम्बेडकरनगर,संवाददाता। जिले के कटेहरी व विकास खंड के आवासीय व अनावासीय भवन के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। सवा तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण को मंजूरी प्रदान करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 50 लाख की राशि अवमुक्त की गई है। विकास खंड के भवन निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है। लगभग छह माह पूर्व विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने उप मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया था ब्लाक परिसर में बने आवासीय व प्रशासनिक भवन की स्थिति काफी खराब होने के कारण पुन: निर्माण कराने की जरूरत है। बीते माह मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग को पत्र भेजकर भवन के निर्माण की मंजूरी मांगी थी। इस पर शासन ने पुन: आगणन रिपोर्ट मांग कर भवन के निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश के संयुक्त सचिव प्रह्लाद वरनवाल ने पत्र भेजकर आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग को भवन के निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की है। कटेहरी में आवासीय निर्माण के साथ ही आवास के लिए बाहर रहने वाले लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। कार्यालय के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आवास के साथ ही प्रशासनिक भवन भी पूरी तरह से जर्जर हो चुके है। बारिश के मौसम में कई कक्ष की छतों से पानी का रिसाव भी होता है। बीडीओ कटेहरी जगरनाथ चौधरी ने बताया कि शासन से मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें 17 आवासीय व एक प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। भवन के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें