कटखने कुत्ते के शिकार लोगों में कायम है दहशत
जहांगीरगंज के निकसपुर गांव में पागल कुत्ते के हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। ग्रामीणों ने खुद कुत्ते को मारकर उसकी दहशत खत्म करने की कोशिश की, लेकिन हमले की यादें उन्हें डरा रही हैं। पीड़ित...
जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव के आसपास के आधा दर्जन गांवों में पागल कटखने कुत्ते के मरने के बाद भी लोगों में दहशत कायम है। कुत्ते के शिकार ग्रामीण घटना को याद कर अभी भी सहम जा रहे हैं। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव समेत आसपास के दुबौलिया, तरेम, जयसिंहपुर गांवों में एक पागल कुत्ते ने रविवार और सोमवार को निकसपुर गांव में प्रमिला तिवारी, बुधिसागर, सपना, आयुष, रोली, सुनीता तुलसीपुर, प्रभावती पत्नी फेंकू दुबौलिया, उषा पत्नी भगवान दास जयसिंहपुर, उजाला पुत्री सुभाष, बबलू गौड़ निवासी तरेम समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को काट लिया था। इसके अलावा पागल कुत्ते ने सात गाय और तीन भैंस को भी अपना शिकार बनाया था। आधा दर्जन लोगों में लगभग 30 घंटे पागल कुत्ते का आतंक मचा हुआ था, जिससे ग्रामीण घरों में दुबके रहे। सोमवार को ग्रामीणों ने कोई प्रशासनिक मदद न मिलने पर खुद ही मोर्चा संभाला और पागल कुत्ते को घेर कर मार डाला। पागल कुत्ते के मरने के बाद भी लोगों में उसकी दहशत बरकरार है। पीड़ित बच्चे, बुजुर्ग, महिला कुत्ते के हमला करने तथा काटने की घटना को याद कर सिहर जा रहे हैं। प्रमिला तिवारी को कुत्ते ने बुरी तरह काटा था। वे कहती हैं कि उनके दिल से भय जा ही नहीं रहा है। शोभावती विश्वकर्मा को भी कुत्ते ने कई जगह काटा था। वे अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई हैं। बच्चे आयुष 6 साल, रोली 7 साल भी घटना के बाद से बाहर निकलने से डर रहे हैं। हालांकि कुत्ते को ग्रामीणों ने मार डाला है फिर भी उसकी दहशत बरकरार है। दो दर्जन से अधिक पीड़ितों का इलाज जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।