Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरFree Food Distribution for Ration Card Holders Until November 25 in Ambedkarnagar

कोटे पर 25 तक राशन का वितरण होगा

अम्बेडकरनगर में राशन कार्ड धारकों को 25 नवम्बर तक नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा, जबकि पात्र गृहस्थी के धारकों को 5 किलोग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 12 Nov 2024 04:59 PM
share Share

अम्बेडकरनगर। उचितदर की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को 25 नवम्बर तक नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 17 किलोग्राम गेहूं व 18 किलोग्राम चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट ढाई किलोग्राम गेहूं व किलोंग्राम चावल कुल पांच किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा। यह वितरण बीते सात नवम्बर से शुरू है जो 25 नवम्बर तक जारी रहेगा। राशन का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के समक्ष किया जाएगा। अधिकारी भ्रमणशील रहकर वितरण की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाने पर संबंधित कि खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें