Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFraudulent Agent Tricks Youth for Foreign Job Threatens Him After Taking Money

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, मुकदमा दर्ज

Ambedkar-nagar News - सैदापुर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंट ने 58 हजार रुपए ठग लिए। जब युवक ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी और उसका पासपोर्ट रख...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 5 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, मुकदमा दर्ज

सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंट ने एक युवक से रुपए ठग कर पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया। रुपए वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के पख्खर गांव का रहने वाला अमरजीत बेरोजगार युवाओं को खोजकर विदेश में नौकरी लगाने का कार्य करता है। एजेंट अमरजीत ने बगल के गांव अस्ताबाद मझउआ के सूरज को अच्छे वेतन पर विदेश में मॉल में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर आलापुर थाना के सतरही के अशफाक सिद्दीकी से मुलाकात कराई। सूरज ने दोनों पर विश्वास कर अशफाक के खाते में तीन किस्तों में 58 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपितों ने सूरज को फर्जी वीजा व प्लेन का टिकट पकड़ा दिया। सूरज जब विदेश जाने को तैयार हुआ तो एजेंट ने कहा कि विदेश में उसे खुले आसमान के नीचे सरिया ढोने का काम करना है। यह सुनकर सूरज के होश उड़ गए। पीड़ित में विदेश जाने से मना करते हुए अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपितों ने पहले तो आजकल करते हुए टरकाया, लेकिन अब जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए देने से मना कर दिया और पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित गांव में लोगों के ताने सुनकर अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें