पूर्व सांसद ने बच्चों को सौंपा कंबल, खिले चेहरे
Ambedkar-nagar News - पूर्व सांसद ने बच्चों को सौंपा कंबल, खिले चेहरे अम्बेडकरनगर। परम पाठशाला करतोरा में
पूर्व सांसद ने बच्चों को सौंपा कंबल, खिले चेहरे अम्बेडकरनगर। परम पाठशाला करतोरा में पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने छात्र छात्राओं को कंबल का वितरण किया। उन्होंने बच्चों से कई सवाल भी किए, जिसका उत्तर देने पर बच्चों की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके बल पर बच्चे न सिर्फ समाज बल्कि खुद की मजबूती तय कर सकते हैं। सांसद ने बच्चों को खाद्य सामग्री भी दिया। पाठशाला संचालक धीरेंद्र पांडेय क्षणिक ने कहा कि पूर्व सांसद ने बच्चों को कंबल देने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया। पाठशाला के बच्चों को समय समय पर कॉपी, किताब, बैग समेत अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर सपना, अंकित, उत्तम, अमन, अंकन व आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।