Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरFive-Day Training for Hindi and English Teachers Concludes in Ambedkar Nagar

प्रशिक्षण के बाद डीआईओएस ने शिक्षकों को बांटे प्रमाण पत्र

अम्बेडकर नगर में हिंदी और अंग्रेजी शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमाण पत्र बांटे और शिक्षण में अनुभवों का पालन करने पर जोर दिया। डीसी माध्यमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 12 Aug 2024 01:03 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों के हिंदी और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के लिए पांच दिवसीय उपचारात्मक मॉड्यूल प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रशिक्षण का समापन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमाण पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से जो भी अनुभव प्राप्त हुए हैं उसका पालन शिक्षण में करें जिससे गुणात्मक सुधार हो। समापन समारोह के अवसर पर डीसी माध्यमिक जितेंद्र पांडे ने पांच दिन तक चल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पांच दिनों तक चले प्रशिक्षण से तमाम नई-नई जानकारियां प्राप्त हुई होंगी। इसका शिक्षण के दौरान अमल करें। बाद में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हिंदी और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। समापन समारोह में डीआईओएस के पहुंचने पर डॉ प्रियंका तिवारी ने संचालन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जीजीआईसी कुर्की बाजार की प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी, नीलम यादव, सत्यवती देवी, अभिषेक तिवारी, प्रदीप यादव समेत अन्य लोग मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें