शिविर में ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के अकबरपुर ब्लॉक के पंजूपुर में आरोह फाउंडेशन ने वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, डिजिटल लेनदेन, और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी...
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर ब्लॉक के पंजूपुर में आरोह फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही लाभ उठाने का आहवान किया गया। वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान फसल बीमा योजना के अलावा बैंकिंग सुविधाओं एवं डिजिटल लेनदेन के बारे में बताया गया। सह वित्तीय सलाहकार साजन कुमार ने डिजिटल लेनदेन में होने वाली ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों की जानकारी दी। कहा कि बैंक से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। कई बार लोग जारूकता के अभाव में साइबर ठगों के बहकावे में आ जाते हैं और ओटीपी आदि पूछने पर साझा कर देते हैं। ऐसे में उन्हें आर्थिक चपत लग जाती है। सीएफएल केंद्र प्रभारी राजकुमार ने भी ग्रामीणों को जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।