Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFatal Bike Accident in Jalalpur One Dead One Seriously Injured

पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, दूसरा घायल

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में रानी पोखरा के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक विशाल चौरसिया की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा प्रवेश गंभीर रूप से घायल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 18 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, दूसरा घायल

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रानी पोखरा गांव के निकट सोमवार देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गुवा पाकड़ जैनापुर गांव निवासी विशाल चौरसिया (22) पुत्र राजेंद्र प्रसाद व प्रवेश (23) पुत्र जियालाल सोमवार देर शाम एक ही बाइक से जलालपुर से घर जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे रानी पोखरा के सामने पहुंचे, तो इसी बीच सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए बाइक अनियंत्रित हो गई। जब तक विशाल बाइक नियंत्रित करता तब तक सड़क के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया। इससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रवेश की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक विशाल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें