Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरFatal Accident in Tanda Head-On Collision Leaves One Dead and Several Injured

चार पहिया वाहनों की जोरदार टक्कर, सात घायल, एक की मौत

सोमवार रात टांडा कोतवाली क्षेत्र में खेतापुर रामपुर के पास चार पहिया वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 29 Oct 2024 10:34 PM
share Share

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के खेतापुर रामपुर के पास सोमवार की रात्रि टांडा अकबरपुर मार्ग पर चार पहिया वाहनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में वाहनों में बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग कर किनारे पर खड़ा किया तब जाकर यातायात सुगम हो सका। टांडा अकबरपुर मार्ग पर सोमवार की रात्रि खेतापुर रामपुर गांव के निकट चार पहिया दो वाहनों में भिड़ंत हो गयी। बताया जाता है कि यूपी 44 बीजे 0409 नंबर की कार तेज गति से अकबरपुर से टांडा आ रही थी, उसी समय टांडा की तरफ से अकबरपुर जा रही चार पहिया वाहन यूपी 80 सीक्यू 0692 में सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रात्रि में आवाज काफी दूर तक गयी और दोनों वाहनों का अगला हिस्सा एक दूसरे में घुस गया था। टक्कर की आवाज पर आसपास के गांवों के लोग दौड़ पड़े और दोनों वाहनों में सवार लोगों को दरवाजे व खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकाला। टांडा आ रहे वाहन में कुल चार लोग थे व अकबरपुर जा रहे वाहन में सात लोग सवार थे, जिसमें से अच्छेलाल (62) पुत्र खदेरू, संगीता (40) पत्नी नन्दलाल, निखिल (22) पुत्र नन्दलाल, अरगा देवी (65) पत्नी अच्छेलाल, राज (25) पुत्र चमनलाल, लक्ष्मी (36) पुत्री अच्छेलाल निवासीगण आमा दरवेशपुर थाना आलापुर व जगदम्बा (26) पुत्र कालेदीन (चालक) निवासी ग्राम भोजपुर थाना इब्राहिमपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने अच्छेलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें