Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरFarmers Protest Hinders Borewell Installation in Faridpur Kodra Village

ग्रामीणों के विरोध से फरीदपुर कोड़रा में नहीं हो पा रहा बोरिंग कार्य

विरोध नलकूप विभाग से पास हुई है बोरिंग तीन दिन से गांव में खड़ी है

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 8 Sep 2024 11:45 PM
share Share

विरोध नलकूप विभाग से पास हुई है बोरिंग

तीन दिन से गांव में खड़ी है मशीन, समस्या का नहीं निकल रहा हल

चिह्नित भूमि पर गांव के कुछ लोग अपना बताकर नहीं होने दे रहे हैं बोरिंग

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील के फरीदपुर कोड़रा गांव में कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते नलकूप विभाग से पास बोरिंग नहीं हो पा रही है। बोरिंग के लिए आई मशीन गांव में तीन दिन से खड़ी है, लेकिन जिम्मेदार समस्या का हल नहीं निकाल पा रहे हैं।

जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र के फरीदपुर कोड़रा गांव में किसानों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था के लिए कतारू शर्मा व राम केवल यादव आदि के प्रयास से नलकूप विभाग से बोरिंग पास हुई है। गांव में बोरिंग के लिए लेखपाल व जेई ने गाटा संख्या 108 नवीन परती की भूमि चिन्हित कर दिया है। इस भूखंड संख्या के बगल सटा दूसरे नंबर में गांव के बाबूराम को कई वर्ष पूर्व एक बिस्वा पट्टा दिया गया था। आरोप है कि इसी पट्टे की आड़ में बाबूराम का परिवार करीब आठ बिस्वा नवीन परती की पूरी भूमि पर कब्जा कर बैठा है। गांव में तीन दिन से बोरिंग करने की आई मशीन खड़ी है, लेकिन पवन कुमार, कन्हैया लाल, आशुतोष रमन, राज, विक्रमाजीत, ज्ञानमती देवी, बाला देवी, गीता देवी, रीता देवी के विरोध के चलते बोरिंग का कार्य शुरू शुरू नहीं हो पा रहा है। योजना अधर में है। गांव के कतारू शर्मा व रामकेवल यादव ने बताया कि पवन कुमार की पट्टे की एक बिस्वा भूमि इसी भूखंड से सटी दूसरी जगह है, जिसकी पैमाइश भी हो चुकी है। लेकिन पवन कुमार व कन्हैया लाल का परिवार जबरन पूरे भूखंड को अपना बता रहा है। बोरिंग के विरोध में पवन कुमार का परिवार मनमानी पर उतारू है। नलकूप विभाग से पास बोरिंग न होने व योजना वापस चली जाने की आशंका में गांव के किसान परेशान हैं। गांव के किसानों ने जल्द से जल्द मामले का हल निकाल कर बोरिंग कराने की मांग की है।

‘फरीदपुर कोड़रा गांव में गाटा संख्या 108 जिस जमीन पर बोरिंग पास हुई थी, उस पर गांव के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते मामला अधर में है। बोरिंग के लिए गांव के कुछ किसान अपनी निजी भूमि देने को तैयार हो गए हैं। बातचीत चल रही है। जल्द ही मामले का हल निकालकर बोरिंग कराई जाएगी।

राम लखन, अवर अभियंता नलकूप विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें