Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरEmpowerment of Non-Financial Teachers Key Meeting in Duluhoopur

वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने बैठक कर मांगा मानदेय

दुलहूपुर में वित्तविहीन शिक्षक महासभा की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के मानदेय के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया। महासचिव जियारत हुसैन ने कहा कि योगी सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 11 Nov 2024 10:53 PM
share Share

दुलहूपुर, संवाददाता। वित्तविहीन शिक्षक महासभा की जिला इकाई के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की गोष्ठी राम फेर मौर्य स्मृति बालिका इंटर कॉलेज पैकौली बाजार में हुई। बैठक में संगठन को सशक्त बनाकर मानदेय के लिए निर्णायक संघर्ष का विगुल फूंका गया। बैठक में महासचिव जियारत हुसैन ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की समस्याओं को लेकर योगी सरकार गंभीर है। जो निश्चय ही भविष्य में वित्तविहीन शिक्षकों के पक्ष में निर्णय ले सकती है। इस सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को आंशिक शब्द को हटाकर वित्त विहीन की धारा 7 (क,क) को समाप्त करके पूर्ण शिक्षक का दर्जा प्रदान किया। जिस तरह सरकार ने शिक्षक का दर्जा दिया है उसी प्रकार मानदेय भी देगी, ऐसा संगठन को विश्वास है। उपाध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। चंद्रभूषण मिश्र ने कहा कि जिस दिन वित्तविहीन शिक्षक पार्टी, जाति व मजहब से ऊपर उठकर अपने हक व अधिकार के लिये लड़ना प्रारंभ कर देंगे उस दिन हक व अधिकार की लड़ाई आसान हो जाएगी। गोष्ठी में जितेंद्र कुमार सिंह, रामदरस मौर्य, राजेश कुमार सिंह, श्रीदत्त प्रजापति, जियालाल विश्वकर्मा, राधेश्याम रावत, संतोष मिश्र, जितेंद्र कुमार दुबे, राम सिंह यादव, राजेश यादव व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें