Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsEid Milad-un-Nabi Celebration in Jalalpur Features Renowned Scholars and Poets

लाओ जो हो कोई मेरे सरकार के जैसा...

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर के जलालपुर नगर में फैजान ग्राउंड में ईद मिलादुन्नबी और जश्न गौसुल वरा का कार्यक्रम हुआ। हकीम अजमल निजामी की सरपरस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर उलेमाओं और शायरों ने हिस्सा लिया। मौलाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 18 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
लाओ जो हो कोई मेरे सरकार के जैसा...

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर के काजीपुरा मुहल्ले में स्थित फैजान ग्राउंड सोमवार की रात ईद मिलादुन्नबी व जश्ने गौसुल वरा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुल्क के मशहूर उलेमाओं व शायरों के संगम का गवाह बना। निजामी ब्रदर्स की जानिब से हकीम अजमल निजामी की सरपरस्ती में आयोजित ईदमिलादुन्नबी व जश्न गौसुलवरा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती मो.इमादुद्दीन कादरी तथा संचालन अकरम जलालपुरी ने की। हाफिज मो.उमर अशरफ के तिलावते कलाम पाक से शुरू हुए जश्न में लालापुर देवां शरीफ बाराबंकी से आये सज्जादानशीन मौलाना सैयद मो.फारुक चिश्ती आकर्षण का केंद्र रहे, जिनके दीदार को लोग उमर पड़े। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मशहूर आलिमेदीन मौलाना मुखतारुल हसन ने अपनी खास तकरीर में कहा कि अल्लाह सभी की दुवाओं को कबूल करता है। जब बंदा अपने रब के सामने गिड़गिड़ाता है तो रब उसकी दुवाओं को कभी रद्द नहीं करता। इस दौरान मुल्क के मशहूर शायर अब्दुल वाहिद अंसारी मालेगांव ने नात शरीफ पढ़ कर माहौल खुशगवार बना दिया। उन्होंने पढ़ा मत कर मेरे सरकार का इनकार समझ ले, लकड़ी को बना देते हैं तलवार समझ ले। शायर मौलाना हामिद रजा जौनपुरी ने पढ़ा कि लाओ जो हो कोई मेरे सरकार के जैसा, पाओगे नहीं अहमदे मुख्तार के जैसा। जबकि शकलैन वजाहत बनारसी, शमशुलहुदा मऊ व अंजुमन हक्कानिया टांडा ने नात पढ़कर अपनी आवाज व कलाम का लोहा मनवाया। इस दौरान मौलाना सहाउद्दीन जलाली, मौलाना अनवार नईमी, नसीम अख्तर मुबारकपुर, मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी, कारी यासीन, कारी गयासुद्दीन, डाक्टर असलम, डॉ फारुक समेत अन्य मौजूद रहे। देर रात सलाम व खास दुवा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें