कृषि यंत्र क्रय करने के लिए 23 किसानों का हुआ चयन
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 10 हजार रुपए से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों की ई-लाटरी हुई। इस ई-लाटरी में 23 किसानों का चयन किया गया, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या सवा सौ से...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 10 हजार रुपए से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के इच्छुक किसानों की ई-लाटरी हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में उपकृषि निदेशक डा. अश्विनी सिंह की अध्यक्षता में हुई ई-लाटरी में 23 किसानों का चयन किया गया। ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या सवा सौ से अधिक थी। कृषि यंत्रों में रोटावेटर नौ के सापेक्ष 50, चार कल्टीवेटर के सापेक्ष पांच, छह कस्टम हायरिंग सेन्टर में 40, चार मल्टीक्राप थे्रसर में 14, दो मिनी राइसमिल में तीन, दो स्ट्रा रीपर तीन एवं दो लेजर लैड लेवलर के सापेक्ष दो किसानों ने आवदेन किया था। चयन प्रक्रिया में केवीके के डा. रामजीत, डीएचओ धर्मेन्द्र चौधरी एवं जिला गन्ना अधिकारी एसएल यादव के अलावां किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।