Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरDrug Association Accuses Department of Ignoring Standards in Drug License Issuance

मानक को दरकिनार कर जारी किए जा रहे ड्रग लाइसेंस

अम्बेडकरनगर में ड्रग एसोसिएशन ने औषधि विभाग पर आरोप लगाया है कि वह मानकों की अनदेखी कर कई ड्रग लाइसेंस जारी कर रहा है। अध्यक्ष राम रतन वर्मा ने कहा कि नर्सिंगहोम और घरेलू मकानों में बनाए गए लाइसेंसों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 21 Nov 2024 10:25 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ड्रग एसोसिएशन ने औषधि विभाग द्वारा जारी किए जा रहे कई ड्रग लाइसेंस में मानक को नजरंदाज करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन अध्यक्ष राम रतन वर्मा ने कहा कि औषधि निरीक्षक द्वारा जिले में कई ड्रग लाइसेंस इस तरह जारी किए गए हैं जो नर्सिंगहोमों के अंदर या घरेलू मकान के अंदर बनाए गए हैं। जिनके घर का रास्ता मेडिकल स्टोर से होकर जाता है। एसोसिएशन का मानना है कि जब भी नर्सिंगहोम, अस्पताल या मेडिक ल पर कार्रवाई होगी तो वह भी उसी के साथ सीज किए जाएंगे। जबकि मेडिकल स्टोर अवैध नहीं है फिर भी सीज हो जाते हैं। सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब जिस मेडिकल स्टोर का निलंबन किया जाता है और घर का रास्ता मेडिकल स्टोर के अंदर से रहता है। ऐसे में निलंबन का कोई मतबल नहीं होता। रास्ते के कारण मेडिकल स्टोर खुला रहेगा। जिलाध्यक्ष राम रतन वर्मा ने कहा औषधि निरीक्षक सुविधा शुल्क लेकर संस्तुति कर ड्रग लाइसेंस जारी कर देते हैं। इस संबंध में लाइसेंस एथार्टी को जानकारी नहीं रहती है। एसोसिएशन ने इस व्यवहारिक समस्या के लिए औषधि निरीक्षक से बात किया लेकिन ध्यान नहीं दिया गया और इस तरह के लाइसेंस विभाग द्वारा जारी किए जा रहे हैं। अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की है मनमानी तरीके से जारी किए जा रहे मेडिकल स्टोरों पर रोक लगाई जाए ताकि समस्याओं का निराकरण हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें