पहले दिन डीएलएड परीक्षा में 742 परीक्षार्थी अनुपस्थित

अम्बेडकरनगर में DL.Ed की परीक्षा शुरू, 17 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, सख्त व्यवस्था के साथ प्रवेश, सचल दल का निरीक्षण।

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 8 Aug 2024 11:25 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डीएलएड की परीक्षा जिले के 17 केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हो गई। पहली पाली में प्रथम सेमेस्टर बाल बिकास विषय और दूसरी पाली में प्रथम सेमेस्टर शिक्षण अधिगम सिद्धांत विषय की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में 742 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में बाल विकास विषय में पंजीकृत 6006 के सापेक्ष 5564 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 442 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में प्रथम सेमेस्टर शिक्षण अधिगम के सिद्धान्त विषय में पंजीकृत 5678 के सापेक्ष 5378 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 300 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सख्त व्यवस्था रही। मुख्य द्वार पर तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश किया गया। इस दौरान सचल दल भी पूरी तरीके से सक्रिय रहा और सभी केंद्रों का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें