अम्बेडकरनगर-डीएम ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, हरसंभव मदद का भरोसा
Ambedkar-nagar News - राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अगस्त को युवती ने सामूहिक दुष्कर्म से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।...

जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों के घर बुधवार की शाम को जिलाधिकारी अविनाश सिंह पहुंचे। जिलाधिकारी ने मृतका युवती के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 17 अगस्त को युवती ने आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि युवती ने अपने साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था। बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह मृतका युवती के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद करने का भरोसा देते हुए दोषियों के विरुद्ध नजीर कायम होने वाली सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। इस दौरान पूर्व विधायक अनीता कमल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी एवं डॉ मिथिलेश त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इनसेट
परिजनों को बंधाया ढांढस
राजेसुल्तानपुर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हैवानियत की शिकार बनी बेटी के गांव में पीड़ित परिवार को ढांढस देने लोग पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी विभिन्न दलों के नेता व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि परिवार से मिले और घटना पर रोष जताया। भारत की क्रान्तिकारी मजदूर पार्टी के मित्रसेन ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। मित्रसेन ने बताया कि हमारे देश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसके पीछे फूहड़ एवं गन्दे गीत, परिधान एवं गंदे चलचित्र जिम्मेदार हैं। समाज को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। साथ ही मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।