Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDistrict Development Officer to Address Public Issues and Inspect Government Schemes in Ambedkarnagar

सीडीओ आज फतेहपुर बेलाबाग में लगाएंगे चौपाल

Ambedkar-nagar News - मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला ने कटेहरी विकासखंड के फतेहपुर बेलबाग में चौपाल लगाने की घोषणा की है। वह जनता की समस्याएं सुनेंगे और सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को चौपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 12 Dec 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला शुक्रवार को कटेहरी विकासखंड के फतेहपुर बेलबाग में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे। इस दौरान वह सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और योजना से अच्छादित लाभार्थियों का सत्यापन भी करेंगे। 11 सुबह से लगने वाले चौपाल में सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी 20 दिसंबर को टांडा विकास खंडके बद्दूपुर और 27 दिसंबर को फत्तेपुर, बसखारी विकास खंड के दायमपुर डोडो एडिलपुर में चौपाल लगाएंगे। फतेह चौपाल में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार प्रत्येक दशा में चौपाल में उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मियों के माध्यम से गांव में साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें