अम्बेडकरनगर-घंटों लाइन में लगने के बाद भी कुछ किसानों को नहीं मिला गेहूं का बीज
अम्बेडकरनगर में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की नीति के तहत राजकीय बीज भंडार अकबरपुर से तीन सौ बोरी गेहूं बीज वितरित किए गए। किसानों की लंबी कतारों के बावजूद कई किसानों को बीज नहीं मिल सका। इस वर्ष रबी...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की नीति के तहत राजकीय बीज भंडार अकबरपुर से शुक्रवार को महज कुछ ही घंटें में तीन सौ बोरी बीज वितरित हो गया। कई किसानों को लाइन में लगने के बाद भी बीज नहीं मिल सका। राजकीय बीज गोदामों पर उन्नतिशील बीज डीबी डब्ल्यू-187 (करन वंदना) एवं डीबी डब्लू-303 के लिए मची मारामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को राजकीय बीज गोदाम अकबरपुर में वितरण शुरू होते ही किसानों की लम्बी लाइन लग गई और महज कुछ ही घंटों में 120 कुन्तल यानि 300 बोरी डीबीडब्लू 187 करण वंदना प्रजाति का गेहूं वितरित कर दिया गया। डेढ़ सौ किसानों को 880 रुपए बोरी की दर वितरित हुए गेहूं के बीज के साथ पीएसबी कल्चर भी दिया गया। मौजूदा रबी फसली में पांचों तहसील क्षेत्रों को मिलाकर 119261 हेक्टेयर गेहूं बुवाई का लक्ष्य दिया गया है जो गत वर्ष के अच्छादन की तुलना मे 1273 हेक्टेयर अधिक है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के चलते सभी राजकीय बीज भंडारों से अब तक 2100 कुंतल अधिक गेहूं बीज वितरित किया जा चुका है। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि तीन हजार कुंतल अतिरिक्त बीज की मांग किया गया था जिसमें से दो हजार कुन्तल आने के बाद सभी बीज गोदामों को भेज भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एक हजार कुन्तल अतिरिक्त बीज आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।