Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDigital Certificates for Athletes Government Orders Implementation by 2025-26

अम्बेडकरनगर: खिलाड़ियों को मिलेंगे डिजिटल खेलकूद प्रमाण पत्र

Ambedkar-nagar News - खिलाड़ियों को अब खेलकूद प्रतियोगिताओं के डिजिटल प्रमाण पत्र मिलेंगे। भारत सरकार ने 2025-26 से सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों और एसजीएफआई की प्रतियोगिताओं में कागजी प्रमाण पत्रों के स्थान पर डिजीलॉकर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 9 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर: खिलाड़ियों को मिलेंगे डिजिटल खेलकूद प्रमाण पत्र

अम्बेडकरनगर। खिलाड़ियों को अब खेलकूद प्रतियोगिताओं के डिजिटल प्रमाण पत्र मिलेंगे। यह प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में सुरक्षित रहेंगे। भारत सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। भारत सरकार ने सत्र 2025-26 से देश के सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की सभी आयुवर्ग की प्रतियोगिता के कागजी प्रमाण पत्रों की बजाए डिजी लॉकर पर उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है। डिजीलॉकर में प्रमाण पत्र रखे होने से उनके खाने, नष्ट होने, चोरी होने की संभावना खत्म हो जाएगी और प्रमाण पत्र लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे। प्रतिवर्ष सभी खेल संघ राष्ट्रीय, राज्य, मंडल व जिलास्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं कराते हैं।

एसजीएफआई भी प्रतिवर्ष नेशनल स्कूल गेम्स कराती है। सभी प्रतियोगिताओ में मिलाकर प्रतिवर्ष लाखों खिलाड़ी खेलते हैं। खेल संघ व एसजीएफआई खिलाड़ियों को प्रतिभाग से लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र देती है। इस सत्र से यह सबकुछ बदलने वाला है। अब खिलाड़ियों को प्रतियोगिता समाप्ति पर कागज के बने प्रमाण पत्र नहीं मिलेंगे। उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ये सरकार के डिजीलॉकर में सुरक्षित रहेंगे। प्रमाण पत्र खोने, चोरी होने, नष्ट होने का खतरा खत्म: खेलकूद प्रमाण पत्र डिजिटल होने से उनके खोने, चोरी होने, नष्ट होने का खतरा खत्म हो जाएगा। इसके अलावा खेल संघ किसी भी खिलाड़ी का प्रमाण पत्र रोक नहीं सकेंगे। उन्हें प्रतियोगिता खत्म होते ही सभी प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में अपलोड करने होंगे। खास बात यह होगी कि सभी खेल संघ, एसजीएफआई के प्रमाण पत्र एक ही प्रारूप में होंगे। खिलाड़ी डिजीलॉकर पोर्टल पर लॉगइन कर अपने प्रमाण पत्रों की प्रति हासिल कर सकेंगे। शीला भट्टाचार्य, जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि खेल मंत्रालय ने सत्र 2025-26 से सभी खेल संघ व एसजीएफआई के खेलकूद प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से जारी करने और उन्हें डिजीलॉकर में रखने के निर्देश दिए हैं। ये आदेश खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा है। अब प्रमाण पत्र खोने का डर समाप्त हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें