Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDifferent figures in the State and District Corona Bulletin

स्टेट और जिला कोरोना बुलेटिन में अलग-अलग आंकड़े

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर। 13 जून की शाम तीन बजे की स्टेट कोरोना बुलेटिन के अनुसार अम्बेडकरनगर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 101 है। वहीं 13 जून की शाम तीन बजे की ही जिला स्तरीय कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 15 June 2020 12:29 AM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर। 13 जून की शाम तीन बजे की स्टेट कोरोना बुलेटिन के अनुसार अम्बेडकरनगर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 101 है। वहीं 13 जून की शाम तीन बजे की ही जिला स्तरीय कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना से 99 संक्रमित मिले हैं।स्टेट और जिला कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों का यह अंतर लोगों में दुविधा का कारण बना हुआ है। लोग परेशान हैं कि आखिर किस बुलेटिन को सही माना जाए। एक में शतक से एक अधिक और दूसरे में शतक से एक कम संक्रमितों की संख्या से लोग हैरत में हैं। स्थानीय प्रशासन अपने ही आंकड़े को सही बता रहा है। प्रशासन का कहना है कि आंकड़े लखनऊ के सैंपल रिपोर्ट के अनुसार ही हैं। स्टेट के आंकड़े अधिक होने पर सीएमओ डा. अशोक कुमार को भी हैरत में डाले हुए है।मरने वाले के आंकड़ों में भी अंतरअंतर केवल संक्रमितों की संख्या में ही नहीं है, वरन मरने वालों की संख्या में भी है। स्टेट कोरोना बुलेटिन में संक्रमण से जहां तीन की मौत होना दिख रहा है, वहीं जिला कोरोना बुलेटिन में मरने वालों की संख्या चार है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या चार ही है। अमरोहा में मिझौड़ा के एक व्यक्ति की हुई मौत इसमें शामिल नहीं है।अलग-अलग है ठीक होने वालों की संख्यायह विडम्बना ही है कि स्टेट कोरोना बुलेटिन और जिला कोरोना बुलेटिन के कई आंकड़ों में भी अंतर है। इसमें ठीक होने वालों की भी संख्या शामिल है। स्टेट कोरोना बुलेटिन में जहां 66 के ठीक होने का उल्लेख है, वहीं जिला कोरोना बुलेटिन के अनुसार 71 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें