20 वर्ष बाद डायट आलापुर को एनसीटीई से मान्यता मिलने का रास्ता साफ
अम्बेडकरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) आलापुर को राष्ट्रीय अध्यापक परिषद (एनसीटीई) से मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अब तक सामुदायिक हाल न होने के कारण एनसीटीई ने मान्यता पर...
अम्बेडकरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) आलापुर को राष्ट्रीय अध्यापक परिषद (एनसीटीई) से मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अब तक सामुदायिक हाल न होने के कारण एनसीटीई ने मान्यता पर तकनीकी रोड़ा अटका दिया है। जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद शासन ने सामुदायिक हाल व अन्य भवन के लिए 1.15 करोड़ रुपए अवमुक्त कर दिए हैं। शिक्षा सत्र 2021-22 से यहां पर प्रशिक्षण शुरू होने के आसार प्रबल हो गए हैं।डायट आलापुर की स्थापना वर्ष 2000 के बाद ही हो गई थी। भवन भी गोकुलपुर में 2002 तक बनकर तैयार हो गया था, लेकिन सामुदायिक भवन न बनने के कारण बीटीसी और डीएलएड प्रशिक्षण देने की मान्यता नहीं मिली थी। अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2003 में एक वर्ष के लिए अस्थाई मान्यता एनसीटीई जयपुर ने प्रदान की थी। उसमें यह शर्त थी कि सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसलिए एनसीटीई ने सशर्त दी गई मान्यता वापस ले ली। लगभग 20 वर्ष बाद एक बार फिर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर को एनसीटीई से मान्यता मिलने की पूरी उम्मीद है। पिछले वर्षों में मान्यता के लिए यहां पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए एमएलसी अम्बेडकरनगर/अयोध्या हीरालाल यादव ने विधान परिषद में कई सवाल उठाया था। जिसके बाद सरकार ने सामुदायिक भवन बनाने के लिए 1.15 करोड़ रुपए अवमुक्त कर दिया है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को नामित करते हुए कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि सामुदायिक हाल, छात्रावास भवन और अन्य भवन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ने शुरू भी करा दिया है। प्रभारी प्राचार्य डायट/बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक हाल न होने के कारण यहां की मान्यता नहीं मिल पा रही थी। अब शासन ने धन अवमुक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को भी नामित कर दिया है। जल्द ही सामुदायिक हाल बनने के बाद इसकी सूचना निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को दी जाएगी। वहां से मान्यता प्रदान करने के लिए पत्र एनसीटीई जयपुर को पत्र भेजा जाएगा। पूरी उम्मीद है कि नए शिक्षा सत्र से डायट में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। यह जिले के लिए अच्छी खबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।