सड़क की पटरियों पर झाड़ियां होने से आवागमन करने में परेशानी
जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मार्ग पर भभौरा से पदमपुर तक झाड़ियों की अत्यधिक वृद्धि ने राहगीरों और बच्चों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं।...
राजेसुल्तानपुर, संवाददाता। जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मार्ग के भभौरा से पदमपुर तक सड़क के किनारे दोनों तरफ उगी हुई झाड़ियां राहगीरों तथा छोटे छोटे बच्चों के लिए जानलेवा बनी हुई हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग आंख बंद किए बैठा है। भभौरा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोशन लाल ने बताया कि भभौरा में रोड के दोनों तरफ इतनी बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं कि रोजाना छोटे-छोटे बच्चे उन्हीं झाड़ियों में गिरकर घायल हो रहे हैं। कुछ राहगीरों ने बताया कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों से बचने के लिए राहगीरों को भी उन्हीं झाड़ियों में अपनी साइकिल तथा मोटरसाइकिल लेकर जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें गिरने व जहरीले जंतुओं के काटने का हमेशा भय बना रहता है। यही नहीं भभौरा से पूरनपुर तक उगी हुई झाड़ियां सड़क की पटरियों का अस्तित्व ही समाप्त कर दे रही हैं। उन्हीं झाड़ियों में गिरने से राम निवास और विजय बहादुर समेत तमाम अन्य राहगीरों को चोटे भी आ चुकी हैं। इसी प्रकार रोजाना दो चार लोग गिरकर घायल हो रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग झाड़ियों को साफ न कराकर बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने शासन से अविलंब सड़क के दोनों पटरियों पर उगी हुई झाड़ियों को साफ कराने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के बेलदारों ने पदुमपुर के पास कुछ दूरी तक ही झाड़ियों की सफाई की है, जबकि निकसपुर से राजेसुल्तानपुर तक बारिश के मौसम में झाड़ियां सड़क की पटरी को घेरे हुए हैं, जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।