युवती से घर में घुसकर छेड़खानी, विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला
दुलहूपुर में एक दलित युवती के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर उसे धारदार हथियार से घायल कर दिया। युवती की सहेली भी बचाव में आई और घायल हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी, छेड़छाड़ और...
दुलहूपुर, संवाददाता। घर में अकेली दलित युवती के साथ मनबढ़ दो युवकों ने जबरन छेड़खानी की। विरोध करने पर युवकों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। बीच बचाव को आयी युवती की सहेली को भी युवकों ने मारा पीटा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी, छेड़छाड़ व खतरनाक हथियार से हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली जलालपुर के एक गांव का है, जहां की पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत की है कि बीते सोमवार को उसकी पुत्री घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर गांव के ही दो सगे भाई पिंटू व सुनील उसकी पुत्री से छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने उसकी पुत्री पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे पुत्री की अंगुली में काफी चोटें आयीं। इतना ही नहीं बीच बचाव को आयी पुत्री की सहेली भी मारपीट में घायल हो गयी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ व एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जलालपुर क्षेत्र में बढ़ी छेड़छाड़ की घटनाएं:सर्किल जलालपुर क्षेत्र में छेड़छाड़ की बढ़ी घटनाओं से घर आंगन से लेकर बाहर निकलने वाली महिलाओं व युवतियों में भय व्याप्त है। दो दिन पूर्व जैतपुर थाना क्षेत्र में जेल से छूट कर आये दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को मुकदमें में सुलह करने का दबाव बनाते हुए उसकी हत्या करने की धमकी दी थी। इसके पहले जलालपुर नगर के एक मोहल्ले में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया, जिसका आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है। इसके पूर्व जलालपुर बसखारी रोड पर राजाराम स्कूल के सामने सरे राह छात्रा से छेड़छाड़ का भी मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ है। ऐसे ही कई नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने की भी घटनाएं अब आम हो गई हैं।
महिला सशक्तिकरण का चल रहा अभियान:छात्राओं व महिलाओं से छेड़छाड की घटनाओं में इजाफा उस समय हो रहा है जब सरकार की तरफ से महिला सशक्तिकरण जैसे तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। महिला पुलिस कर्मियों की टीम सड़क से लेकर स्कूल व कालेजों में जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दे रही है। बावजूद इसके मनचलों व शोहदों की हरकतों का महिलाएं और छात्राएं शिकार हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।