Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCouple Attempts Suicide After Family Refusal to Marry in Duluhoopur

शादी से इन्कार पर प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में एक प्रेमी युगल ने शादी से इंकार करने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें सीएचसी नगपुर में भर्ती कराया। युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 14 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on

दुलहूपुर, संवाददाता। परिवारीजनों के शादी से इंकार करने पर नाराज प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को सीएचसी नगपुर में भर्ती कराया। वहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के कप्तानगंज निवासी विशाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों पक्ष के लोग शादी के राजी हो गए। साथ ही विवाह की कुछ रश्मे भी पूरी कर ली गईं। हालांकि विवाह की तिथि तय नही हुई थी। इसी बीच युवक के पिता ने पैसा कमाकर लाने की बात करते हुए शादी से इंकार कर दिया। इससे नाराज प्रेमी युगल ने सोमवार देर शाम प्रेमिका के साथ जीवन लीला समाप्त करने की मंशा से जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को नगपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर है।

चार दिन पहले फरार हो गए थे प्रेमी युगल

घटना के चार दिन पूर्व युवक प्रेमिका के घर पहुंचा गया और उसे लेकर कहीं चला गया। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की। पुलिस टीम दोनो की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच प्रेमी युगल जलालपुर क्षेत्र स्थित प्रेमिका के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें