अंबेडकरनगर: आठ को मिला स्वरोजगार स्थापना को ऋण
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी ने ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में महिलाओं और व्यवसायियों को व्यवसाय विस्तार के लिए ऋण दिए गए। 45 ने ऋण के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 8 के...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी ने ऋण समारोह वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में समूह की महिला व मध्यम वर्ग के व्यवसाई को व्यवसाय के विस्तार के लिए ऋण प्रदान किया गया। समारोह में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सुनीता, प्रेम शंकर वर्मा, नीरज बाला तिवारी, आयुष अस्थाना, रीता तिवारी, प्रीति अवस्थी, सत्यम सिंह, संजय सिंह को अमितेश सिंह विभाग कार्यवाह लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिया। 45 ने ऋण के लिए आवेदन किया था। इसमें से आठ के डाक्यूमेंट्स पूर्ण मिले थे। शेष के डाक्यूमेंट्स पूर्ण कराकर जल्द ऋण देने का आदेश दिया गया। इस मौके पर सोसाइटी के सदस्य डॉ ओपी त्रिपाठी ने दो लाख का एफडी पांच साल के लिए किया। वहीं को-आपरेटिव टुरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी लिमिटेड के सचिव दीपक ने एक आवर्ती जमा का खाता भी खोला। समारोह में डीपी पाठक
प्रदेश उपाध्यक्ष सहकार भारती, हिरेन्द्र मिश्रा लैकपैड डायरेक्टर, इंजीनियर वेद प्रकाश शर्मा, इंद्रपाल, महेश कौशल, जीपी गुप्ता, सुरेंद्र चौहान, विमला तिवारी, विनीता शर्मा, प्रीति अवस्थी, रामकुमार दीक्षित व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।