Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCommunity Health Program Successful Family Welfare Conference in Tanda

सास बेटा बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन

Ambedkar-nagar News - टांडा में परिवार कल्याण कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सास, बेटा बहू सम्मेलन आयोजित किया गया। लाभार्थियों को सम्मानित किया गया और परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 23 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

टांडा, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बड़ागांव पंचायत भवन में परिवार कल्याण के कार्यक्रमों को सफल बनाए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ दिनेश के संयोजन में सास, बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में परिवार कल्याण कार्यक्रम के साधनों का उपयोग करने वाली लाभार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के तहत काना फूसी एवं गुब्बारे के खेल का आयोजन लाभार्थियों के मध्य किया गया। साथ ही हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम तीन बच्चों को खिलौने देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सास बेटा बहू कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के तहत टीकाकरण, प्रसव पूर्व समस्त जांच, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत एवं स्वास्थ्य विभाग से चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें