Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरCM Yogi Adityanath to Address Major Rally in Ambedkar Nagar on September 8th Ahead of By-Elections

आठ सितंबर को मुख्यमंत्री का फिर हो सकता है आगमन, प्रशासन तैयारी में जुटा

अम्बेडकरनगर में कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 सितंबर को एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 2 Sep 2024 05:57 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आगामी दिनों में जिले के कटेहरी विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ सितंबर को जनपद में तीसरी बार आ सकते हैं। मुख्यमंत्री भीटी विकासखंड के हीडी पकड़िया गांव में स्थित बुढ़वा बाबा स्थान पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, जिसकी तैयारी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरान कटेहरी विधानसभा से संबंधित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर सकते हैं। कटेहरी विधानसभा के उपचुनाव को भाजपा की झोली में डालने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद जिम्मा संभाला है, इसलिए वह लगातार जनपद में दौरे कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर विकास कार्यों की समीक्षा और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कटेहरी बाजार में रोजगार मेला और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को चेक वितरित कर चुके हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आठ सितंबर को भीटी विकासखंड के हीड़ी पकड़िया गांव में स्थित बुढ़वा बाबा मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन फिर से सक्रिय हो गया है। सोमवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां की तैयारी का जायजा लिया। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने से लेकर मंच और पंडाल समेत अन्य व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के चलते जिला प्रशासन फिर से तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री यदि आठ सितंबर को जनपद में आते हैं तो वह इस दौरान कटेहरी विधानसभा से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसमें कटेहरी बाईपास भी शामिल है, जिसकी स्वीकृति जल्दी मिलने वाली है। पिछले दिनों कटेहरी बाजार में रोजगार मेला के दौरान जिले में आए मुख्यमंत्री ने एक मिनी स्टेडियम की भी सौगात दी थी। यदि मुख्यमंत्री आठ सितंबर को जनपद में आते हैं तो स्टेडियम का शिलान्यास भी हो सकता है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है लेकिन अंदर ही अंदर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें