दावा 4जी का, नेटवर्क रहता है 2जी का
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर। आए दिन एआरटीओ कार्यालय में काम नहीं होता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मीलों दूर से आने वाले लोग निराश लौटते हैं। इसी तरह बैंकों की बैंकिंग प्रभावित होती है। रेलवे स्टेशन पर...
अम्बेडकरनगर। आए दिन एआरटीओ कार्यालय में काम नहीं होता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मीलों दूर से आने वाले लोग निराश लौटते हैं। इसी तरह बैंकों की बैंकिंग प्रभावित होती है। रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकटों की बुकिंग ठप रहती है।यह सच जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर जैसे शहर के कार्यालयों के कार्यों का है। ये तीन कार्यालय तो महज बानगी हैं। वास्तव में किसी भी कार्यालय पर में ऑनलाइन कार्य होना बेहद मुश्किल है। इसे पढ़कर सभी को हैरत होगा लेकिन यह सच है कि नेटवर्किंग कंपनियों के सर्वर की खराबी से डिजिटल कार्यालय का सपना फिलहाल जिले में सपना बनकर रह गया है। 21वीं सदी में 20वीं सदी की तरह मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था होने से जिले में डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल कार्य और ऑनलाइन सेवा सब कुछ प्रभावित है। जिले में बीएसएनल ही नहीं वरन निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों जिओ, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सभी के नेटवर्क बेहद वीक रहते हैं। वीक इतना रहता हैं कि 4जी का दावा करने वाली कंपनियों का नेटवर्क 2जी बताता है। हालांकि कुछ कंपनियां तो 5जी की सेवा देने का दावा करते हैं लेकिन सही तरीके से किसी भी कंपनी का 4जी नेटवर्क ही काम नहीं करता है। इसका सीधा प्रभाव शासन की डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल सेवा की मंशा पर पड़ रहा है। कार्यालयों में जहां काम नहीं हो पा रहा है वहीं वैश्विक महामारी कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित है। हालांकि कम्पनियों की ओर से उपभोक्ताओं से 4जी का पैसा लिया जा रहा है। इस तरह से मोबाइल नेटवर्किंग कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।