धूमधाम से मनाया गया अधिवक्ता दिवस
Ambedkar-nagar News - टांडा में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता और पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम ने की,...
टांडा। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारी व संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न राजेंद्र प्रसाद डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती समारोह अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। टांडा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजीव प्रताप सिंह ने किया। अधिवक्ताओं पूर्व राष्ट्रपति के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अजय प्रताप श्रीवास्तव द्वारा संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम को बेस्ट अधिवक्ता के खेताब से नवाजा और उन्हें सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।