Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCBI Busts Ticket Black Market in Ambedkarnagar Youth Arrested with Software-generated E-Tickets

रेलवे के ई टिकट के अवैध विक्रेता को किया गिरफ्तार

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में रेलवे के आरक्षित ई टिकटों की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। सीबीआई की लखनऊ यूनिट ने स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर टांडा से एक युवक मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया। उसके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 18 Feb 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे के ई टिकट के अवैध विक्रेता को किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद में रेलवे के आरक्षित ई टिकट की कालाबाजारी वाले गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। खुलासा सीबीआई की लखनऊ यूनिट ने की है। यूनिट की टीम ने स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के साथ छापामार कर टांडा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से विभिन्न सॉफ्टवेयर से बनाए गए ई टिकट और भारी भरकम रकम बरामद हुई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो लखनऊ को अरसे से शिकायत मिल रही थी कि टांडा में सॉफ्टवेयर के जरिए रेलवे का आरक्षित टिकट बनाकर भारी भरकम रकम में बेचा जा रहा है। 500 से दो हजार रुपए में टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई लखनऊ यूनिट के निरीक्षक चन्दन कुमार की अगुवाई में टीम जिले में आई और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अकबरपुर से संपर्क किया। साथ ही अकबरपुर आरपीएफ के साथ टांडा के मोहल्ला हयातगंज के जुबेर चौराहा के लाईफ फूट वियर की दुकान पर छापा मारा। दुकान के संचालक मोहम्मद आमिर पुत्र नईमुल्लाह निवासी मोहल्ला नैपुरा थाना कोतवाली टांडा को पकड़ा। मोहम्मद आमिर अपने विभिन्न पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे का आरक्षित ई-टिकट बनाकर अधिक धन में बेचता था। तत्काल टिकट पर अंकित मूल्य से प्रति टिकट पांच सौ रुपए अधिक और सामान्य टिकट को दो सौ रुपए अधिक में बेचता था। टिकटों की कालाबाजारी करने वाले मोहम्मद आमिर के पास से रेलवे का एजेंट होने का कोई आईडी भी नहीं मिला। वह विनजिप व नेक्सस सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेलवे के आरक्षित ई-टिकटें बनाता और अधिक धन में बेचता है। उसके लैपटॉप को चैक किया गया तो उसमें पांच भविष्य की रेलवे आरक्षित ई-टिकटें जिसकी कीमत 23,767.96 रुपए व 15 भूतकाल की रेलवे की आरक्षित ई-टिकटें कीमत 19,110.40 रुपए समेत कुल 42,878.36 रुपए मिला। मोहम्मद आमिर का यह कृत्य रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके चलते उसके विरुद्ध थाना आरपीएफ अकबरपुर में रेलवे एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। मुकदमे की विवेचना एएसआई मोहम्मद जाफर कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें