संसद में गूंजेगा बंद अकबरपुर-टांडा ट्रेन का मामला

अम्बेडकरनगर । जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर और बुनकरों की नगरी टांडा के बीच की रेल लाइन पर नब्बे के दशक की तरह यात्री ट्रेन के फिर से चलने की मांग तेज हो गई है। जन आकांक्षाओं के अनुरूप और बहु उपयोगी रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 11 Oct 2020 03:01 AM
share Share

अम्बेडकरनगर । जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर और बुनकरों की नगरी टांडा के बीच की रेल लाइन पर नब्बे के दशक की तरह यात्री ट्रेन के फिर से चलने की मांग तेज हो गई है। जन आकांक्षाओं के अनुरूप और बहु उपयोगी रेल खंड पर 1993 से बंद ट्रेन की खबर को हिन्दुस्तान ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। अपनी बहु प्रतीक्षित मांग को हिन्दुस्तान की ओर से उठाने का समाज के सभी तबके ने स्वागत किया है। हिन्दुस्तान को थैक्यू बोला है। वहीं सांसद रितेश पांडेय ने भी प्रबल इच्छाशक्ति दिखाई है। खासकर टांडा के बुनकर उद्योग से जुड़े लोगों और व्यापारियों ने अपनी बरसों की मांग को पहली बार प्राथमिकता देने और सालों बाद किसी सांसद की ओर से सकरात्मक रूख दिखाने से लोगों ने खुशी का इजहार किया है। कइयों ने तो कहा कि अगर सांसद ने संकेत दिया तो हम रेल भवन तक जाने से भी नहीं हिचकेंगे। हर तरह की लिखा पढ़ी करने के लिए तैयार बैठे लोगों का कहना है कि अब अकबरपुर-टांडा रेलखंड पर ट्रेन दौड़नी ही चाहिए। टांडा के उत्पादित वस्त्र को पूरे देश में पहुंचाने की मंशा से अंग्रेजी शासनकाल में रेल लाइन बिछाई गई थी। 17 किमी के अकबरपुर-टांडा रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का संचालन और पार्सल सेवा का होता रहा संचालन 1993 से बंद है। इससे भिवंडी और सूरत जैसे बड़े शहरों में जाने वाला टांडा में निर्मित कपड़ा भी बंद हो गया। ब्रिटिश हुकूमत में बिछी रेल लाइन पर आजाद देश की चुनी सरकारों की ओर से ट्रेनों का संचालन बंद किए जाने बाद आधा दर्जन चुने गए स्थानीय सांसदों ने संसद में आवाज तक बुलंद नहीं की। इससे जिले के लोग खासकर टांडा के वासिन्दे बेहद व्यथित थे। अब वर्ततान सांसद रितेश पांडेय से लोगों को खासी उम्मीद है। सांसद रितेश पांडेय ने शनिवार को देर शाम दिल्ली से दूरभाष पर हिन्दुस्तान को बताया कि अकबरपुर-टांडा रेलखंड का मामले में वे गम्भीर हैं। जन सामान्य की इच्छा का पालन करने का सारे जतन करेंगे। जल्द ही रेल मंत्री से इस मामले पर बात करेंगे। अकबरपुर-टांडा रेल खंड की बंद यात्री गाड़ी के संचालन शुरू कराने के साथ टांडा से कानपुर और वाराणसी तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग करेंगे। सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि आगामी संसद सत्र में टांडा अकबरपुर रेल खंड पर बंद यात्री ट्रेन के संचालन का मामला प्रमुखता से उठाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें