Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरCareer Guidance Fair Held at Pandit Deen Dayal Upadhyay Govt Model Inter College

अम्बेडकरनगर-करियर गाइडेंस मेले में बच्चों की समस्याओं का हुआ समाधान

अम्बेडकरनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में करियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। छात्रों ने करियर संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 23 Nov 2024 06:29 PM
share Share

अम्बेडकरनगर,संवाददाता। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज में करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के करियर से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि सफल बनने के लिए अपना एक लक्ष्य निर्धारित कीजिए। अब्दुल कलाम जैसा वैज्ञानिक, रतन टाटा जैसा बिजनेस मैन, लता मंगेशकर जैसा गायक और इन सबके अतिरिक्त पुलिस, अध्यापक, डाक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनकर समाज की सेवा कीजिए। प्रधानाचार्य विवेक पटेल ने समस्त आगंतुक अतिथि गणों का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए तब तक आप अपने पथ पर आगे बढ़ते रहिए। बच्चों की तरफ से कक्षा नौ की छात्रा अन्तिमा, प्रतिक्षा, अनामिका, कक्षा 10 के सचिन, शिवा, शनि, कक्षा 11 की नैंसी और कामिनी, कक्षा 12 के विशाल, दुर्गेश आदि ने करियर संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान अतिथि गणों से प्राप्त किया। करियर गोष्ठी के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक और आये हुए समस्त अतिथिगणों ने करियर मेले में बच्चों के द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल पर विभिन्न पकवानों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव, नीलम यादव, जयचन्द, विनय कुमार, रणविजय उपस्थिति रहे। करियर मेले के सफलता पूर्वक आयोजित किए जाने पर प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पारसनाथ पाल, सत्यवती देवी, रूबी पांडेय, नेहा राय, रेखा यादव, अमिता पटेल, आस्था सिंह, चन्द्रकला, राम जगत ने अपना योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें