दबंगों ने ढहा दिया पिलर, चार के खिलाफ मुकदमा

देवरिया बाजार। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शादी समारोह की भीड़ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 23 May 2021 11:00 PM
share Share

देवरिया बाजार। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शादी समारोह की भीड़ का सहारा लेकर विपक्षियों ने पीड़ित पक्ष के वर्षों पुराने पिलर को ढहा दिया। पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में मामले में पुलिस की संलिप्तता का आरोप लगाया है।

जहांगीरगंज कस्बा निवासी पीड़ित सुनील तिवारी के विपक्षियों के घर बीते 26 अप्रैल को शादी समारोह था। आरोप है कि इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित की खतौनी की भूमि की सीमाबंदी के लिए वर्षों पुराने बने चार से अधिक पक्के पिलरों को ढहा दिया था। रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों ने आमादा फौजदारी होते हुए उन्हें खदेड़ लिया और घर में घुसकर परिजनों से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि घटना से पूर्व थाने के दो पुलिसकर्मी विपक्षियों के घर देखे गए थे। घटना की सूचना के बाद आधी रात को सीओ जगदीश लाल टम्टा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया था। बावजूद इसके कोई माकूल कार्रवाई नहीं हो सकी। लगातार पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने से बचती रही। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपियों हृदय प्रकाश पुत्र सत्य नारायण व उनके पुत्र अंकुर उर्फ केदारनाथ समेत उनके दो अन्य सहयोगियों के विरुद्ध पिलर छतिग्रस्त करने, धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पीड़ित सुनील तिवारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता व समुचित धाराओं में मुकदमा न दर्ज करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें