समाजवादी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है: विश्वनाथ पाल
अम्बेडकरनगर में आयोजित चौपाल में बसपा के नेताओं ने परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा सभी वर्गों को राजनीतिक भागीदारी देती है। मंडल प्रभारी दिलीप कुमार ने भाजपा...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। परिवारवाद का बढ़ावा समाजवादी पार्टी देती है। बहुजन समाज पार्टी सभी वर्गों को राजनीतिक भागीदारी देकर नेता बनाने का कार्य करती है। जिले में सड़कों पर चलने वाले अधिकतर नेताओं की पाठशाला बसपा ही रही है। समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है बसपा को मजबूत बनाएं। ये बातें प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने ग्राम सझवा में आयोजित चौपाल में कही। विकास खंड टांडा के करीम पट्टी में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी प्रूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि सत्तासीन भाजपा खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। छोटे से बड़े कर्मचारी व अधिकारी भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा व सपा की अपसी जुगलबंदी जनता समझ चुकी है। अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी। चौपाल कार्यक्रम को मनोज वर्मा, मंडल प्रभारी नन्हें सिंह चौहान, सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम, अयोध्या जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी, राकेश खरवार, बृजेश कुमार आजाद, इन्द्रावती, मूसा सिद्दीकी, जगदीश वर्मा, मोहम्मद सरवर, जंग बहादुर वर्मा, अवधेश वर्मा, राधेश्याम, वेदभूषण, फौजदार आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में कोलवा, बहादुरपुर, भंवरी, थरिया खुर्द, पूरे दरबार व रामपुर गिरंट में चौपाल का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।