Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsBarat Party Assaults Petrol Pump Staff Over Firecracker Dispute in Jalalpur

पम्प कर्मियों की पिटाई और रुपए छीनने में 10 बारातियों पर केस

Ambedkar-nagar News - कार्रवाई जलालपुर रामगढ़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप का मामला पंप के सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 27 Nov 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

कार्रवाई जलालपुर रामगढ़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप का मामला

पंप के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने पर बारातियों ने पीटा था

दुलहूपुर, संवाददाता। पेट्रोल पंप के सामने पटाखा फोड़ने से रोकने पर पंप कर्मियों की पिटाई व रुपए छीन लेने के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत 10 लोगों के विरुद्ध लूट, एससी एसटी व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते रविवार की रात्रि जलालपुर रामगढ़ रोड स्थित अवध आटो सर्विस पर हुई थी।

पेट्रोल पंप के निकट कबूलपुर थाना मालीपुर से बारात आयी थी। द्वार पूजा के समय दर्जन भर बाराती पेट्रोल पंप के सामने आतिशबाजी कर रहे थे, जिसे वहां मौजूद पंप कर्मी दलित राम सहाय निवासी किशुनपुर कबिरहा ने मना किया तो गुस्से में गोलबंद होकर बारातियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और साथ में रहे पांच हजार रुपये भी छीन लिए। बीच बचाव करने आये अन्य पेट्रोल पंप कर्मी भोला व मेवालाल की भी बारातियों ने लात घूसों से पिटायी कर दी। बारातियों की पिटाई से तीनों कर्मी घायल हो गए। पीड़ित राम सहाय ने रिंकू निवासी भदोही थाना मालीपुर व 10 अज्ञात बारातियों के विरुद्ध कोतवाली जलालपुर में तहरीर दी थी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन के बाद पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरुद्ध लूट, एससी एसटी व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें