Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsBank of Baroda and Akbarpur Municipality Sign MoU for Online Tax Collection

अब नागरिक कर सकेंगे करों का डिजिटल भुगतान

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा और नगर पालिका अकबरपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ऑनलाइन कर संग्रहण के लिए है, जिससे नगरवासी अपने भूमि और मकान कर का भुगतान घर बैठे कर सकेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 21 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
अब नागरिक कर सकेंगे करों का डिजिटल भुगतान

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में नगर पालिका अकबरपुर एवं बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता ज्ञापन बैंक के ऑनलाइन कर संग्रहण माड्यूल के लिए किया गया। इस समझौता ज्ञापन का लाभ नगर की जनता को मिलने वाला है। समझौता ज्ञापन होने से नगर के लोग अपने भूमि कर, मकान कर का भुगतान ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। यह माड्यूल उपभोक्ता को तीन तरीकों से कर भुगतान करने की सुविधा देता है।उपभोक्ता नगर पालिका परिषद अकबरपुर की ओर से भेजे जाने वाले व्हाट्सएप मैसेज एवं एसएमएस के माध्यम से कर भुगतान कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त पीओएस मशीन के माध्यम से भी नगरवासी अपने कर का भुगतान कर सकते हैं। समझौता कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष एवं चंद्र प्रकाश वर्मा, अधिशासी अधिकारी बीना सिंह, बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख महेन्द्र कुमार वर्मा, उप क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रमुख नें बैंक के ऑनलाइन माड्यूल की खूबियों को बारीकी से बताया। कहा माड्यूल बैंक द्वारा आम लोगों की सहूलियत के लिए तैयार किया गया है। इसका प्रयोग करके लोग मिनटों अपने लंबित करों का भुगतान कर सकते हैं एवं अपने बहुमूल्य समय की बचत कर सकते हैं। ईओ ने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने नगर की जनता को सहज कर भुगतान के लिए एक प्लेटफार्म देना था। आज बैंक के साथ हुए इस समझौता ज्ञापन में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं। अब हमारा अगला कार्य यह होगा कि अधिक से अधिक नगरवासी ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग करते हुए कर का भुगतान करें। नगर में तेजी से हो रहे विकासात्मक कार्यों के साथ यह प्रयास है कि हमारा नगर डिजिटल क्षेत्र में भी अग्रणी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें