पत्नी और बच्चों पर पड़ी बग्गा की छाप, दिया 11 लाख का प्रस्ताव

कोरोना वायरस की लड़ाई में परोक्ष और अपरोक्ष तौर पर लोग शासन और प्रशासन का सहयोग कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 3 April 2020 11:36 PM
share Share

अम्बेडकरनगर। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना वायरस की लड़ाई में परोक्ष और अपरोक्ष तौर पर लोग शासन और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। बच्चे गुल्लक फोड़ कर और जेब खर्च के बचाए पैसे दान कर रहे हैं। मीरानपुर मोहल्ले के डा. अमीर अब्बास की दो छोटी बेटियों ने 820 रुपए देकर कहा पापा कोरोना को दे देना। ऐसे कई उदाहरण है। वहीं सेवाहि धर्म के अनुवाई तेजाराम मेमोरियल ट्रस्ट के सेवादार टांडा निवासी धर्मवीर सिंह बग्गा के परिजनों ने मिसाल कायम किया है। लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले समाजसेवी धर्मवीर बग्गा कोरोना की जंग को जीतने में अपनी टीम के साथ अनवरत कोरोना जंग के योद्धाओं के साथ उनके वाहन, सरकारी वाहन, सरकारी कार्यालय, अस्पताल को सेनेटाइजर कर रहे हैं। अब उनके परिजन भी उनकी राह चल पड़े हैं। 15 दिन से कोरोना की जंग जीतने में सहयोग कर रहे पति से हरमीन कौर ने प्रेरणा ली है। स्वयं के साथ दो पुत्रियों मन्नत और वानी और पुत्र तेजवीर के साथ मिलकर कुल 11 लाख रुपए एकत्र किया और धर्मवीर बग्गा को देकर कोरोना के जंग में रकम के इस्तेमाल की अपील की है। धर्मवीर बग्गा ने शुक्रवार को एडीएम की मौजूदगी में डीएम का उक्त रकम से हैंड सेनेटाइजर, होम केयर सेनेटाइजर और लंगर में इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी। साथ ही अपने पास उपलब्ध 20 हजार शीशी 50 एमएल की हैंड सेनेटाइजर, 250 एमएल की 50 हजार शीशी होम केयर सेनेटाइजर बाजार की और स्व निर्मित साढ़े 13 शीशी हैंड सेनेटाइजर व 22 हजार शीशी होम केयर सेनेटाइजर के उपयोग की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें