Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsBaba Jai Gurudev Followers Advocate Vegetarianism in Ambedkarnagar

हम सब बन गए शाकाहारी-सदाचारी तो कायम होगी शांति

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बाबा जय गुरुदेव के अनुयायी मांस के खिलाफ सड़क पर उतरे।हम सब बन गए शाकाहारी-सदाचारी तो कायम होगी शांति

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
हम सब बन गए शाकाहारी-सदाचारी तो कायम होगी शांति

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बाबा जय गुरुदेव के अनुयायी मांस के खिलाफ सड़क पर उतरे। सदगुरु उमाकांत की पहल पर नगर में प्रचार यात्रा निकाली। शाकाहारी और सदाचारी बनने की अपील करने के अपील वाली सतयुग आगमन प्रचार यात्रा नगर पहितीपुर रोड रतनपुर से शुरू हुई।

यात्रा बाईपास चौराहा गौहन्ना से शुरू हुई और मालीपुर रोड होकर लोहा मंडी, फव्वारा तिराहा से नई सड़क होते हुए जलालपुर रोड के बाईपास चौराहा पहुंची। वहां से होते हुए को बसखारी रोड से बस स्टैंड होते हुए तहसील तिराहा, अयोध्या रोड होते हुए इल्तिफातगंज पर पहुंची और जिला अस्पताल में यात्रा का समापन हुआ, जहां सत्संग हुआ, जिसमें लोगों से शाकाहारी और सदाचारी रहते हुए नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की गई। प्रचार यात्रा में राममूर्ति यादव, कृपाशंकर वर्मा, प्रदीप वर्मा, राज नारायण शर्मा, दुर्गेश यादव, राजाराम, भैया राम, अवधेश यादव, राम दयाल वर्मा, राम आधार चौधरी, अरविंद, विनोद यादव, फूलचंद निषाद, प्रभात वर्मा, श्रीप्रकाश वर्मा मनीष वर्मा, उमेश मौर्या, गोपाल सिंह, महेंद्र मिश्रा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें