Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरAwareness Campaign Launched to Preserve Sindhi Language and Culture

सिंधियत बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलेगा: दामिनी

अम्बेडकरनगर में सिंधी भाषा, साहित्य और खानपान को बचाने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। यह जानकारी सिंधु एकता मंच (महिला विंग) की अध्यक्ष दामिनी लखमानी ने दी। दिसम्बर में एक सेमिनार आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 21 Nov 2024 10:27 PM
share Share

अम्बेडकरनगर। सिंधी भाषा,साहित्य, व खानपान को बचाने व बढ़ाने के लिए सिंधी परिवारों में एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह बातें नगर के पहितीपुर रोड स्थित समाजसेविका बबीता संगवानी के आवास पर आयोजित बैठक में सिंधु एकता मंच(महिला विंग) की अध्यक्ष दामिनी लखमानी ने कही। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी भाषा व संस्कृति को बचाने के लिए अपने घरों में ही बात करें ताकि सिंधियत कायम रहे। दिसम्बर माह में एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें अयोध्या के युवा समाजसेवी ओम प्रकाश ओमी व अन्य वक्ताओं तथा अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी जाएगी। बैठक का संचालन रक्षा अंदानी ने किया। बैठक में वीनू संगवानी, चांदनी, कामना, नेहा, मोना, काजल, सोनी, गीता, नव्या, जिया, मिष्ठी, रेशमा, वैशाली, रविना, पलक, काव्या, काजल आदि ने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें